Kya Saap Doodh Pita Hai - आज गलतफहमी होगी दूर

Kya Saap Doodh Pita Hai - आज गलतफहमी होगी दूर


क्या साँप दूध पीता है

आज का आर्टिकल बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर आपको विस्तार से बताया गया है kya saap doodh pita hai ये सवाल काफी ज्यादा पॉपुलर है जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है लोग जागरुक और समझदार होते जा रहे हैं इसी वजह से लोग इंटरनेट का सहारा लेकर हर एक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं पहले के समय में लोगों के पास फोन नहीं हुआ करता था ना ही नेट की सुविधा हुआ करती थी तो इस वजह से लोग काफी अंधविश्वास में जी रहे थे इसी तरह से हमारे हिंदुस्तान में एक ऐसी भी परंपरा है जिसमें सांप को दूध पिलाया जाता है जिसे हम नाग पंचमी के नाम से जानते हैं नाग पंचमी वाले दिन बहुत सारे हिंदू धर्म के लोग सांप को दूध पिलाना पुण्य का काम मानते हैं इस वजह से एक कटोरी में दूध भरकर सांपों के बिल के पास या फिर जंगल आदि में रख दिया जाता है ताकि सांप उस दूध को पी सके और उन्हें पुण्य मिले।

लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों की गलतफहमी दूर हो जाएगी और आपको पता चल जाएगा saap doodh pita hai ki nahin या फिर सांप को दूध पिलाने से क्या होता है।


आपको बता दूं कि सांप दूध पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं क्योंकि सांप मांसाहारी होते हैं सांपों को मेंढक छिपकली या फिर छोटे मोटे कीड़े मकोड़े खाना पसंद होते हैं लेकिन हिंदू धर्म को मानने वाले बहुत सारे लोगों में यह गलतफहमी आज भी है कि सांप दूध पीना पसंद करता है जबकि यह पूरी तरह से गलत है क्योंकि सांप दूध को कभी हजम ही नहीं कर पाता है अगर सांप को दूध पिला भी दिया जाए तो इससे उसकी मौत तक हो सकती है इसलिए हमें कभी भी किसी सांप को दूध नहीं पिलाना चाहिए क्योंकि जब सांप गलती से दूध पी भी लेता है तो उसके अंदर की आँते खराब होने लगती है और दूध हजम भी नहीं हो पाता है इसी कारण कुछ ही दिनों बाद उस सांप की मौत भी हो जाती है।


लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके मन में सवाल होगा कि जब सांप दूध पीना पसंद नहीं करता है और इससे उसकी मौत भी हो सकती है तो फिर सपेरे लोग सांप को दूध क्यों पिलाते हैं और वह दूध को क्यों पी लेता है तो इसके पीछे एक बड़ा रीजन होता है सपेरे लोग जंगलों से सांप पकड़ने के बाद उसके जहरीले दांतों को तोड़ देते हैं ताकि वह उन्हें काट ना सके लेकिन सांप के दांत तोड़ने की वजह से सांप के मुंह में घाव हो जाता है और सपेरे लोग सांप को काफी दिनों तक भूखा प्यासा रखते हैं नाग पंचमी का इंतजार करते हैं नाग पंचमी वाले दिन सबके सामने एक कटोरी में दूध भर कर रख देते हैं और फिर बहुत दिन से भूखा प्यासा होने के कारण सांप उसे मजबूरी में पानी समझकर पी लेता है लेकिन वही दूध की वजह से उसके मुंह में जो घाव होता है वह और भी ज्यादा बढ़ जाता है इसके अलावा सांप के अंदर दूध पहुंचते ही उसकी आंतों को खराब करना शुरू कर देता है जिससे धीरे-धीरे करके एक दिन उस सांप की मौत हो जाती है।


जबकि सांपों को पकड़ना गैरकानूनी कामों में से एक है लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे सपेरे अपनी मोटी कमाई के लिए इन मासूम सांपों को पकड़ कर अपनी कैद में रख लेते हैं और उन पर काफी अत्याचार करते हैं सबसे पहले तो उनके दांतों को तोड़ देते हैं उसके बाद सबके सामने उन्हें दूध भी पिलाते हैं इसके बदले लोग उन्हें पैसे और अनाज देते हैं और इसी कारण बहुत ही जल्द उस सांप की मृत्यु हो जाती है।


इन्हें भी पढ़ें



आज भी हमारे समाज में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और वो आज भी इस अंधविश्वास में जी रहे हैं की सांप को दूध पिलाना शुभ होता है और पुण्य का काम होता है जबकि उन्हें ये नहीं पता होता कि वही दूध सांप की मौत का कारण बन जाता है वैज्ञानिकों ने अभी तक जितने भी शोध किए हैं उन सभी में पता चला है कि दूध सांपों के लिए हानिकारक साबित होता है इससे उन्हें निमोनिया भी हो जाती है और सांप की मौत तक हो सकती है मुझे आशा है कि अब आप लोगों को समझ आ गया होगा की क्या सांप दूध पीता है या नहीं इस जानकारी को आगे और लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इस सच्चाई के बारे में पता चल सके और इस अंधविश्वास से वो लोग बाहर आ सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post