क्या सांप के कान होते हैं - आज ही सच्चाई जानिए

क्या सांप के कान होते हैं - आज ही सच्चाई जानिए


हैल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोग जानने वाले हैं की क्या सांप के कान होते हैं अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नही है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें कुछ लोगों का मानना होता है कि साँप के कान होते हैं तभी तो वो बीन की आवाज़ से झूमने लगता है जबकि बहुत सारे लोगों का मानना ये भी है कि साँप सुन नहीं सकता है तो आज इसी को लेकर इस आर्टिकल में चर्चा किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सांप के शरीर में बाहर की तरफ ऐसे कोई भी कान नहीं होते हैं जिनकी वजह से उन्हें कुछ सुनाई दे हालांकि पहले वैज्ञानिकों का कहना था कि सांप किसी प्रकार की आवाज को सुन नहीं सकता है ना ही उसके कोई कान होते हैं सांप बस आवाज से होने वाली कँपन को महसूस कर सकता है जैसे की कोई सपेरा जब सांप के आगे बीन बजाता है तो जैसे-जैसे बीन हिलती है सांप भी उसी की तरह मूवमेंट करता है क्योंकि सांप के आगे आप कोई भी हरकत करेंगे तो वह उसे महसूस करेगा देखेगा और फिर मूवमेंट करेगा।


या फिर जब आप जमीन पर चलते हैं तो उससे होने वाली कंपन को भी सांप महसूस कर सकते हैं और उसी हिसाब से वो अपनी मूवमेंट कर सकते हैं लेकिन एक नई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सांप के बाहरी शरीर के हिस्से पर कोई भी कान नहीं होता है और ना ही सांप के अंदर किसी तरह का कान होता है लेकिन जो पार्ट्स कान के अंदर पाए जाते हैं।


वो सभी पार्ट्स सांप के शरीर के अंदर मौजूद हैं इसलिए सांप थोड़ी सी आवाज़ को सुन सकता है हालांकि वो हमारे मुकाबले तेज नहीं सुन सकता है लेकिन ना के बराबर ज़रूर सुन सकता है।

क्या सांप सुन सकता है


बात करें अगर की साँप सुन सकता है या नहीं तो इस पर दावे के साथ कुछ भी कहना बेकार होगा क्योंकि सांपों को लेकर जब-जब कोई नई रिसर्च की जाती है तो उसमें एक न एक ऐसे खुलासे होते हैं जिसे देखकर वैज्ञानिक भी दंग रह जाते हैं वैज्ञानिकों का खुद ये मानना है कि सांपों को लेकर अभी ऐसे बहुत सारे रहस्य है जिनके बारे में पर्दा उठना बाकी है तो आप ये समझ सकते हैं कि सांप आवाज से होने वाली कंपन को महसूस कर सकते हैं या फिर किसी भी आवाज का सिर्फ कुछ हिस्सा ही सुन सकते हैं बाकी दूसरे जीवों की तरह सांप के शरीर में कोई कान नही होता है तो अब आप जान ही गये होंगे कि क्या सांप को सुनाई देता है या नही कुछ लोग ये भी मानते हैं कि सांप बहरे होते हैं लेकिन ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा क्योंकि सांप बहरे नहीं होते हैं लेकिन हां सांप के सुनने की शक्ति सीमित ज़रूर होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post