Thanks dear ka matlab क्या होता है - पूरी जानकारी

Thanks dear ka matlab क्या होता है


Thanks dear ka matlab क्या होता है - पूरी जानकारी


हैल्लो दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे thanks dear ka matlab क्या होता है इस सवाल को काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं और इसका मतलब जाने की कोशिश करते हैं वैसे तो इस टॉपिक पर आपको इंटरनेट पर ढेर सारे आर्टिकल मिल जाएंगे लेकिन इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बिल्कुल सही और सटीक जानकारी वो भी आसान भाषा में दूंगा आज ही मैंने देखा कि इंटरनेट पर लोग सर्च कर रहे हैं thank you dear ka matlab क्या होता है तभी मैंने सोचा कि इस पर ही एक आर्टिकल लिख दिया जाए सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं थैंक्स डियर अंग्रेजी शब्दों में आते हैं हमारे देश में हिंदी के अलावा और भी बहुत सारी भाषाएं बोली जाती हैं वैसे बोली तो इंग्लिश भाषा भी जाती है लेकिन बहुत सारे लोगों को इंग्लिश भाषा का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है इस वजह से उन्हें छोटे-छोटे शब्दों का भी हिंदी अर्थ नहीं पता होता है खैर कोई बात नहीं इस आर्टिकल को मैं आपके लिए ही लिख रहा हूं ताकि आपको थैंक्स डियर का मतलब पता चल सके।


सबसे पहले तो आपको डियर का हिंदी अर्थ पता होना चाहिए और थैंक्स का हिंदी अर्थ पता होना चाहिए इसके बाद आप ऑटोमेटिक थैंक्स डियर का मतलब जान जाएंगे दोस्तों थैंक्स का मतलब होता है शुक्रिया या धन्यवाद और डियर का मतलब होता है प्रिय या प्यारे तो अगर दोनों को जोड़कर देखा जाए तो थैंक्स डियर का मतलब शुक्रिया प्यारे या धन्यवाद प्रिय होता है लेकिन अगर बात की जाए की आप थैंक्स डियर कब और किसे बोल सकते हैं तो इसकी जानकारी भी आपको दे दूं जैसा कि मान लीजिए आपका कोई एक बहुत अच्छा दोस्त है।


जो आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है कुल मिलाकर वो आपके बेहद करीब है वो आपको बहुत प्रिय है तो ऐसे में जब भी वो आपकी किसी तरह की कोई मदद करेगा या आपको कोई गिफ्ट देगा तो आप इसके बदले में उसे थैंक्स डियर बोल सकते हैं जिसका हिंदी अर्थ धन्यवाद प्रिय होता है इसके अलावा आप चाहे तो थैंक यू डियर भी बोल सकते हैं थैंक यू डियर का मतलब होता है तुम्हारा धन्यवाद प्रिय मुझे उम्मीद है कि आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ रहा होगा लेकिन इस चीज को और भी बेहतरीन तरीके से समझने के लिए नीचे मैं आपको कुछ उदाहरण बताने जा रहा हूं जिनको पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि थैंक्स डियर का इस्तेमाल कब और कहां पर किया जाता है।

उदाहरण


1- सैफ ने अपने दोस्त इमरान को उसके जन्मदिन के मौके पर एक बहुत अच्छा गिफ्ट दिया इसके बदले में इमरान ने सैफ को thanks dear बोला।


2- 1 दिन मेरे अंकल का लड़का एक बड़ी मुसीबत में फंस गया था जिसे वो किसी के साथ हिम्मत करके अपनी परेशानी को मेरे साथ शेयर किया जब मैं उसकी परेशानी को सुना तो मैं तुरंत इसका सॉल्यूशन निकाल लिया और उसको उसे मुसीबत से बचा लिया फिर उसने मुझे thank you dear बोला।


3- कल जब मैं स्कूल में अपनी क्लास की सीट पर बैठा हुआ था तभी अचानक में जमीन में गिर गया फिर मेरे क्लासमेट ने हाथ देकर मुझे ऊपर उठाया इसके बदले मैं उसे thanks dear बोला।


इन्हें भी पढ़ें


बिच्छू को इंग्लिश में क्या कहते हैं


क्या सांप के कान होते हैं


यहां पर आपको मैंने थैंक्स डियर से संबंधित पूरी जानकारी शेयर कर दी है मुझे पता है कि अब आप लोगों को थैंक्स डियर का मतलब अच्छी तरह से पता चल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित किसी तरह का कोई सवाल बाकी रह गया हो तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे।

Post a Comment

Previous Post Next Post